Khanqah-e-Pir Damadiya Shah again arranges for bonfires, Allah is happy with the service of humanity: Syed Hasan
Khanqah-e-Pir Damadiya Shah again arranges for bonfires, Allah is happy with the service of humanity: Syed Hasan

बढ़ते ठंड को लेकर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह ने फिर किया अलाव की व्यवस्था, मानवता की सेवा से खुश होता है अल्लाह : सैयद हसन

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 शाह मार्केट खलीफाबाग सह खानकाह-ए-पीर ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए फिर से कई चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर सर्दी में ठिठूर रहे लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर सैयद शाह एनायत हुसैन वक्फ 159 के उप मुतवल्ली सह खानकाह-ए-पीर दमड़िया के उप सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से ठंडी हवाएं चल रही है। इसको देखते हुए रात में जो लोग देर तक चौक-चौराहों पर रह जाते हैं, उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने के लिए खानकाह-ए-पीर दमड़िया की ओर से अलाव जलाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि खानकाहों का काम हमेशा सेवाभाव से लोगों के कष्ट को दूर करने का रहा है। सैयद हसन ने कहा कि मानवता की सेवा से ही अल्लाह की रजा और खुशनूदी नसीब होती है और इंसान को रहमत व बरकत की प्राप्ति भी होती है। जिन जगहों पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाहमार्केट खलीफाबाग ने अलाव की व्यवस्था की है उनमें स्टेशन चौक, खलीफाबाग, तातारपुर चौक, हुसैनपुर चौक, कचहरी चौक, घंटाघर, तिलकामांझी, सराय, नाथनगर और परवत्ती शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in