khadi-village-industries-distributed-dry-ration-among-50-poor
khadi-village-industries-distributed-dry-ration-among-50-poor

खादी ग्रामोद्योग ने बांटे 50 गरीबों के बीच सूखा राशन

नवादा 18 जून(हि.स.)। जिले के कौआकोल में स्थापित ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग समिति,प्रधान कार्यालय गया के सौजन्य से सूखा राशन सामाग्री की पैकेट का वितरण किया गया। ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण उभरे वर्तमान हालात में आर्थिक संकट से जूझ रहे जरुरतमंद गरीब परिवारों के बीच लगातार अनाज वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को उनके पहल पर खादी ग्रामोद्योग समिति के सौजन्य से 50 लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया। राशन वितरण कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग समिति,प्रधान कार्यालय गया के मंत्री सुनील कुमार,जिला कार्यालय के मंत्री अशोक कुमार,व्यवस्थापक जयनारायण सिंह,खादी ग्रामोद्योग समिति जहानाबाद के मंत्री जितेंद्र कुमार,ग्राम निर्माण मण्डल के डॉ भारत भूषण शर्मा धीरेंद्र कुमार मन्नू,दिनेश मंडल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in