keeping-in-mind-the-third-web-of-corona-all-the-phcs-have-a-system-of-30-beds-and-oxygen-dm
keeping-in-mind-the-third-web-of-corona-all-the-phcs-have-a-system-of-30-beds-and-oxygen-dm

कोरोना के तीसरे वेब को ध्यान में रखकर सभी पीएचसी में 30 बैड व ऑक्सीजन की व्यवस्था है:डीएम

नवादा 18 मई(हि.स.)। समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 के मद्देनजर मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिले भर में कोविड-19 से सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्था की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएम श्री मीणा ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले भर में कोविड गाइडलाइन के तहत लाॅक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिले भर में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। असहाय जरूरतमंदों को सामुदायिक किचन में भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले भर में संक्रमितो की संख्या में गिरावट आई है। फिर भी महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। हम सभी जिलेवासियों को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने जिले भर में कोविड-19 सुरक्षा को लेकर की गई तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी पीएचसी स्तर पर संक्रमितो के समुचित इलाज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की व्यवस्था तथा सुरक्षा की व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिले भर में लॉकडाउन गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिससे संक्रमितो की संख्या में कमी आई है। मौके पर एडीएम उज्जवल कुमार सिंह, सदर एसडीओ उमेशकुमार भारती, डीआईओ डाॅ अशोक कुमार तथा जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेष्वर कुमार सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। लाॅक डाउन उल्लघंन मामले में 262 दुकानों पर हुई कार्रवाई डीएम यशपाल मीणा ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि लाॅकडाउन अवधि में सदर अनुमंडल में 201 तथा रजौली अनुमंडल में 61 कुल 262 दुकानों को सील किया गया। नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत 5.55 लाख रूपये तथा रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 1.70 लाख रूपये कुल 725000.00 रूपये का वाहन जांच में जुर्माना की वसूली की गयी। नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत 6 तथा रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 3 कुल 9 मामलों का प्राथमिकी दर्ज किया गया। मास्क जांच अन्तर्गत ा सदर अनुमंडल में 506 तथा रजौली अनुमंडल में 143 कुल 649 बिना मास्क के व्यक्तियों से वसूली की गयी। सामुदायिक किचन द्वारा अबतक 18 हजार 124 लोगों को लाभान्वित किया गया। लाॅक डाउन के बाद पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में आई कमी 8488, दूसरे बेव में 28 लोगों की गई जान डीएम श्री मीणा ने बताया कि अबतक जिले में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 8488। जिसमें कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 4734 है। उन्होने बताया कि 17 मई को 110 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ्य हुएं है। डीएम श्री मीणा ने कहा कि प्रथम बेव में कुल 28 लोगों की मौत हुई थी। वहीं दूसरे बेव में मरने वालों की संख्या 28 पर पहुंच गई हैं, प्रथम बेव और दूसरे बेव में अबतक कुल 56 लोगों की मौतें हुई है। जबकि वर्तमान में कोरोना से 438 लोग ग्रसित होकर इलाजरत है। उन्होने बताया कि कुल 8006 लोग रिकवर्ड हुए है। होम आइसोलेशन में 399, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेषन में 39 लोग है। कोरोना जांच की जानकारी देते हुए बताया कि आरटीपीसीआर 115992, ट्रूनट से कुल-45163 तथा रैपिड एन्टीजन से कुल 633192 जांच किया गया है। कुल टेस्टिंग की संख्या-794347 है। जिसमें कुल 792697 लोगों का जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 718 कन्टेंमेंट जोन कार्यरत है। टोटल स्केल डाउन-357, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन 361 है। जिला कोविड हेल्थ केयर नवादा में अपर अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी प्रषांत अभिषेक, की प्रतिनियुिक्त की गई है। जिनका मोबाइल नम्बर 9717729840 है। उक्त कोविड हेल्थ केयर के प्रभारी के रूप में डाॅ अजय कुमार का प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होने बताया कि बेड की संख्या-60, भर्ती मरीजों की संख्या 28 है। एसडीएच रजौली में एलआरडीसी विमल कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 7004667608 है। इसमें डाॅ बीएन चैधरी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सदर प्रखंड के नये भवन में बेड की संख्या 75 है तथा उसमें 4 मरीज भर्ती है। नया प्रखंड कार्यालय में एडीसी राजीव रंजन तथा एसडीसी विकास पांडेय की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह में बेड की संख्या 100 है तथा भर्ती मरीजों की संख्या 6 है। जिसका नोडल पदाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी अंषु कुमारी को बनाया गया है। उन्होने कहा कि आॅक्सीजन की उपलब्घता टोटल आॅक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेषन साईट-100, पहला डोज में कुल 148433 लोग तथा दूसरा डोज में 40965 लोगों को वैक्सिनेशन किया गया। तीसरे वेब को ध्यान में रखकर पीएचसी में भी 30 बेड व आक्सीजन की ब्यवस्था है। समाहरणालय में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टाॅल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in