keep-a-special-eye-on-people-coming-from-maharashtra-dm
keep-a-special-eye-on-people-coming-from-maharashtra-dm

महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर रखें विशेष नजर : डीएम

छपरा, 8 अप्रैल (हिस) | जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इसके पहले उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो काॅफेंसिंग कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जांच करायें। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें। वैसे लोग जो होम आईसोलेशन में रह रहे हैं, उन पर भी नजर रखें। वह अन्य लोगों में घुल-मिल नही पायें। इसके लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी कोविड पाॅजिटिव मिल रहे हैं, वहां आस-पास के 20-25 घरों के सभी लोगों का भी कोविड जांच कराएं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति बाहर से आकर घर में छिपकर रह रहा है तो, इस पर शीघ्र एक्शन लें । उस व्यक्ति एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वाॅरंटीन केन्द्र बनाने का निदेश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में कोरोना के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों छपरा और सोनपुर में मिला है। यहां पर टीकाकरण में तेजी लाये और टीकाकरण के स्थलों को बढ़ायें । सिविल सर्जन डा जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आज से 17 नये टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 14 छपरा शहर में, 02 सोनपुर एवं 01 रिविलगंज शहरी क्षेत्र में बनाये गये हैं, जहां प्रतिदिन 4900 लोगों को टीका दिया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बार जहां हाॅट- स्पाॅट चिन्हित किया गया था (जहाॅ कोरोना पाजिटिव ज्यादा संख्या में मिले थे) वहां भी टीकाकरण कराने की प्राथमिकता दें। सभी अंचल अधिकारियों को निदेश दिया कि कोरोना से हुयी मृत्यु से संबंधित अभिलेख शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराएं। बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों में आनुग्रह राशि का वितरण जो अभी तक लंबित है। उसका वितरण शीघ्र कराएं एवं गलत रूप से अनुग्रह राशि प्राप्त करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली का निदेश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in