karona-vaccine-shortage-people-returned-home-after-waiting-all-day
karona-vaccine-shortage-people-returned-home-after-waiting-all-day

करोना वैक्सीन की हुई किल्लत, दिन भर इंतजार के बाद लोग वापस लौटे घर

बेगूसराय, 07 अप्रैल (हि.स.)।एक ओर सरकार कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए ओम नमो टीकाकरण आमजनों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं, अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण टीका लेने वाले को सरकारी अस्पताल से वापस लौटना पड़ता है। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की किल्लत होने से टीका लेने पहुंचे लोगों को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के झूठा आश्वासन से आक्रोशित होकर निबंधन कराए हुए लोग भी वापस घर चले गए। टीका लेने आए रामाशीष साह, उषा देवी, सुनीता देवी, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, शंकर साह, मीना देवी, विनोद यादव, प्रशांत कुमार, मोहन कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार चौधरी एवं हरेराम महतों आदि लोगों ने बताया कि करोना वैक्सीन टीका लेने के लिए हम लोग सुबह आठ बजे से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में रजिस्ट्रेशन करा कर बैठे हुए हैं। 11 बजे तक कुछ लोगों को टीका दिया गया और बताया गया कि वैक्सीन समाप्त हो गया है पांच मिनट में वैक्सीन आ रहा है। वैक्सीन लेने वाले लोग करीब चार घंटे तक इंतजार करने के बाद टीका लेने वाले लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी अपने घर वापस चले गए हैं। लोगों का कहना है कि कड़ी धूप में काम धंधा छोड़कर टीका लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन टीका उपलब्ध नहीं रहने के कारण लौट गए। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामकृष्ण का कहना कि बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका खत्म हो जाने के कारण डॉक्टर की टीम बेगूसराय टीका लाने थी। रास्ते में एम्बुलेंस में खराबी आ जाने के कारण टीका आने में देरी होने से लोग वापस चले गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in