करोना संक्रमण से भयभीत अधिवक्ता, अब वर्चुअल मोड़ में होगी न्यायिक सुनवाई -जिला न्यायधीश
करोना संक्रमण से भयभीत अधिवक्ता, अब वर्चुअल मोड़ में होगी न्यायिक सुनवाई -जिला न्यायधीश

करोना संक्रमण से भयभीत अधिवक्ता, अब वर्चुअल मोड़ में होगी न्यायिक सुनवाई -जिला न्यायधीश

बक्सर13 जुलाई (हि ,स ) बक्सर अधिवक्ता संघ द्वारा जिला सत्र न्यायधीश हरेन्द्र नाथ को लिखे गये पत्र के आलोक में न्यायधीश ने करोना संक्रमण को लेकर भयभीत अधिवक्ताओं को राहत देते हुए अब सभी प्रकार की सुनवाई वर्चुअल मोड़ पर करने का आधेश निर्गत किया है |इस आशय की जानकारी देते हुए बक्सर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूबेदार पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि एक अधिवक्ता की मौत करोना संक्रमण के कारण हो चुकी है ,जब की एक अधिवक्ता करोना संक्रमित है |ऐसे में अधिवक्ताओं के अन्दर भय का होना लाजमी है | इधर जिला सत्र न्यायधीश द्वारा केन्द्रीय दिशा निर्देश के आलोक में आदेश निर्गत कर आज सोमवार से जिला और अनुमंडल न्यायालयों में वर्चुअल सुनवाई की शुरुआत कर दी गई है |जो अगले आदेश तक लागु है ,न्यायालय के इस आदेश के बाद अधिवक्ताओं ने प्रशन्नता जाहिर की है |वही कुछ न्यायिक कर्मियों का कहना है कि वर्चुअल कोर्ट हो जाने के बावजूद न्यायिक कर्मियों को राहत नही मिलेगी क्योकि न्यायिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए उन्हें कोर्ट आना ही होगा | जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा की आदेश के बावजूद न्यायालय में सेनिटाईज की व्यवस्था ना होने से और गिरफ्तार अभियुक्तों को लेकर सदेह पुलिस कर्मियों के यहा आने से हर वक्त संक्रमण का खतरा बना हुआ है | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in