job-card-holders-demonstrated-the-demand-for-work
job-card-holders-demonstrated-the-demand-for-work

जॉब कार्डधारियों ने कार्य की मांग को ले किया प्रदर्शन

मधेपुरा,28 फरवरी (हि.स.)।शंकरपुर प्रखंड के पड़सा पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज एक बार फिर काम की मांग करते हुए प्रदर्शन किया .इनलोगों के द्वारा इसी सप्ताह मनरेगा के तहत काम मांगा गया था. मालुम हो कि बीते दिन पंचायत के रामजानकी ठाकुरबारी में बन रहे पोखर में बाहरी मजदूर और ट्रेक्टर से कार्य होता देख भड़क गये थे जिसके बाद मामला डीएम के संज्ञान में जाने के बाद काम को रोक दिया गया था. रविवार को सैकड़ो जॉब कार्डधारियों ने मिट्टी कटाई केंद्र पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया .बात करते हुए जॉब कार्डधारियों ने कहा कि हमलोग सरकार और स्थानीय प्रशासन के अनदेखी के शिकार हो रहे है.पहले तो हमलोग को इस कदर अनदेखी किया गया कि बाहर के मजदूर मंगाकर ट्रेक्टर की मदद से मिटटी कटाई की गयी.पिछले पांच वर्षों में हमलोगों को कोई काम नही दिया गया है तो हमलोग कैसे जियेंगे क्या खायेंगे ? इस सम्बन्ध में कार्डधारियों ने रविवार को डीएम के सम्मुख एक आवेदन भी दिया है और कहा है कि अगले पांच मार्च तक अगर हमलोगों को काम नही मिलता है तो प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे.लोगों ने मुखिया पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया जी हमलोगों को सुनना नही चाहते है और सभी कार्य के पूर्ण होने की बात बताते है.ग्रामीणों ने कहा सरकार के सोजन्य से हमलोगों को आजतक कुछ नही मिला है.हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in