jdu-office-banned-entry-of-outsiders-notice-pasted
jdu-office-banned-entry-of-outsiders-notice-pasted

जदयू कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, चिपकाया गया नोटिस

पटना, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सतारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने प्रदेश कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बुधवार को राजद के प्रदेश कार्यालय के बंद होने के बाद गुरुवार को जदयू कार्यालय में तालाबंदी कर दी गयी है। इसे लेकर पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर नोटिस चिपकाया गया है। नोटिस में पार्टी कार्यालय में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगायी गयी है और 15 से 20 अप्रैल तक तालाबंदी कर दी गयी है। नोटिस के बाद आज जदयू कार्यालय सुनसान रहा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राजद कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। पार्टी में 17 अप्रैल को प्रस्तावित जिलावार प्रशिक्षण शिविर को भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं भाजपा कार्यालय में सर्तकता के साथ काम किया जा रहा है। इसका कारण पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव माना जा रहा है। क्योंकि इसे लेकर नेताओं का बिहार आना जाना जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in