jayaprakash-university-to-be-equipped-with-modern-communication-resources-vc
jayaprakash-university-to-be-equipped-with-modern-communication-resources-vc

जयप्रकाश विश्वविद्यालय आधुनिक संचार संसाधनों से होगा सुसज्जित :कुलपति

- विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को बनाया जाएगा पूरी तरह हाईटेक छपरा, 22 जनवरी (हि.स.)।कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने शुक्रवार को कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय अब आने वाले समय में पूरी तरह हाईटेक हो जायेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के बाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इसको लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शाखा और विभागों को इंटरकॉम के माध्यम से आपस में जोड़ा जायेगा, जिससे सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सकेंगे। इस व्यवस्था के लागू होने से कार्यों के निष्पादन में सहूलियत होगी और शाखा, प्रशाखा में उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष पदाधिकारियों तथा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को जीपीएस युक्त मोबाइल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। इन सुविधाओं के बहाल हो जाने से विश्वविद्यालय संचार संसाधनों के मामले में पूरी तरह हाईटेक हो जायेगा। पहले से कुछ सीमित कार्यालयों में इंटरकॉम की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन वह खराब स्थिति में है, जिसे तत्काल मरम्मती कर चालू करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी विभागों तथा शाखा, प्रशाखा में इंटरकॉम लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य शाखा, प्रशाखा और विभागों में पदाधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखना है। साथ ही जीपीएस युक्त मोबाइल उपलब्ध कराए जाने के बाद पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग भी आसानी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इंटरकॉम की सुविधा बहाल करने के लिए संचार कंपनियों से प्रस्ताव मांगा गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर यूएस ओझा, सीसीडीसी प्रोफेसर हरिशचंद्र, कुलसचिव कर्नल एसएन झा, वित्त परामर्शी एके पाठक आदि मौजूद थे। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक खंड में लगाए गए इंटरकॉम की सुविधा का कुलपति के द्वारा उद्घाटन भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in