Jayanagar - Bhagalpur Intercity train preparations operational, people excited
Jayanagar - Bhagalpur Intercity train preparations operational, people excited

जयनगर- भागलपुर इन्टरसीटी ट्रेन परिचालन की तैयारी,लोग उत्साहित

मधुबनी, 03 जनवरी (हि.स.)। जिला के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर से भागलपुर की सीधा रेल सम्पर्क की व्यवस्था हो रही है।रविवार को डीआरएम कार्यालय, समस्तीपुर के वरीय अधिकारी से इस नवीनतम योजना की जानकारी मिली है। जयनगर से भागलपुर को जोड़ने के लिए अब सीधी रेल सेवा की कवायद यहां तेज हो चुकी है। यथाशीघ्र इसकी नोटिफिकेशन होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार रेल मंत्रालय से स्थानीय भाजपा सांसद अशोक यादव ने भागलपुर वनांचल क्षेत्र से मधुबनी जिला को जोड़ने की मांग दोहराई। इसी क्रम में यहां पर इस मामले को रेल मंत्रालय भारत सरकार ने स्वीकृत की है । वर्तमान में रेल का इंजन तो नहीं लेकिन पूरा ट्रेन बागी जयनगर स्टेशन पर लग चुकी है।जयनगर- भागलपुर इस इन्टरसीटी ट्रेन की परिचालन भाया मुंगेर खगडिया -भागलपुर के लिए शुरू होगी। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन इन्टरसिटी जयनगर से संध्या 8:30 बजे प्रस्थान करेगी ।इंटरसिटी का भागलपुर एराइवल सुबह में 5:00 बजे होगी।वैसे ही आने के लिए भागलपुर से 6.30 चलकर के गाड़ी मधुबनी के लिए प्रस्थान करेगी ।भागलपुर -मुंगेर से आने वाली यह गाड़ी यहां पर 2:30 बजे दिन में मधुबनी स्टेशन पर पहुंचेगी। क्षेत्रीय भाजपा सांसद अशोक यादव के निर्णय प्रयास व सहयोग पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। कारण यहां पर भागलपुर जाने के लिए सीधी कोई सवारी अभी तक उपलब्ध नहीं थी। यहां पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालू हो जाने से जयनगर एवं भागलपुर की यात्रा शुलभ हो जाएगी। साथ ही मधुबनी मुंगेर खगड़िया जिला से सीधा संपर्क में आ जाएंगे। स्थानीय लोगों ने सांसद के जनसाधारण के लिए लाभप्रद कार्य समर्थन और स्वीकृति पर आभार प्रकट किया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in