jayamangala-vahini-set-up-blood-donation-camp-couple-also-donated-blood
jayamangala-vahini-set-up-blood-donation-camp-couple-also-donated-blood

जयमंगला वाहिनी ने लगाया रक्तदान शिविर, दंपत्ति ने भी किया रक्तदान

बेगूसराय, 23 मार्च (हि.स.)। वीर भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर जयमंगला वाहिनी परिवार ने मंगलवार को दिनकर कोचिंग सेंटर रतनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 22 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पहली बार रक्तदान कर युवाओं ने बताया कि रक्तदान करने से पूर्व मन में जो डर था, वह डर अब नहीं है। जैसा लोगों से सुनने को मिलता था कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है ऐसा कहीं कुछ नहीं हैं। मनोज वत्स ने जीवन का 49 वां रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान करने के दौरान बहुत जांच मुफ्त में हो जाता है। जो टेस्ट करवाने में 25 सौ से तीन हजार रुपया खर्च हो जाता है, वह सब जांच यहां एक साथ हो जाता है। लोगों में धारणा है कि खून देने से कमजोरी आती है, लेकिन जब रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने के हौसले से किया जाता है तो उसमें कमजोरी नहीं, दोगुनी ऊर्जा मिलती है। मौके पर प्रकाश ड्राई क्लीनर्स के मालिक धीरज एवं पत्नी वंदना ने एकसाथ रक्तदान किया। मौके पर जयमंगला वाहिनी के अवनीश, सुशांत एवं सुमंत ने सभी रक्तवीरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग अपने रक्तवीर के ही कारण लोगों की जरूरत को पूरा करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in