it-is-very-important-to-question-the-condition-of-the-country-ramsharan-joshi
it-is-very-important-to-question-the-condition-of-the-country-ramsharan-joshi

देश की हालत के मद्देनजर बहुत जरूरी है सवाल करना : रामशरण जोशी

बेगूसराय, 24 मार्च (हि.स.)। विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां की ओर से आयोजित मेधा चयन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को बुलाकर देवी वैदेही सभागार में बुधवार को पुरस्कृत किया गया। जिसमें ग्रुप-ए से प्रथम स्थान संदीप कुमार, द्वितीय स्थान मधुलिका कुमारी, तृतीय स्थान मो. रेहान, ग्रुप-बी से प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अंकित कुमार एवं अक्षय कुमार, द्वितीय स्थान कोमल कुमारी, तृतीय स्थान धर्मवीर कुमार तथा ग्रुप-सी से प्रथम स्थान नकीब अहमद, द्वितीय स्थान कौशल कमल एवं तृतीय स्थान रूपेश कुमार को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी ने बच्चों से संवाद किया तथा तथा जानकारी ली कि वे क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की बात करते हुए कहा कि जब आप बच्चे पढ़ेंगे तभी सवाल कर सकते हैं। सवाल करना आज बहुत जरूरी है, देश की हालात को भी समझें, ताकि गलत और सही का फर्क कर सकें। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ लेखक शिवबालक सिंह रचित पुस्तक 'भारत दर्शन' एवं मधुबनी के झौली पासवान रचित पुस्तक 'दोहा पदावली' का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। मौके पर प्रलेस जिला सचिव ललन लालित्य ने दिल्ली कविता को सुनाया। इसके बाद भाषण में छात्र अवधेश कुमार को पुरस्कृत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in