it-is-important-to-keep-youth-interested-in-sports-as-well-as-in-sports-nk-yadav
it-is-important-to-keep-youth-interested-in-sports-as-well-as-in-sports-nk-yadav

युवाओं को पढाई लिखाई के साथ खेल कूद मे भी रूची रखना जरूरी: एनके यादव

भागलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत में बुधवार को कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पारिसद सदस्य सह भागलपुर के चिकित्सक डॉ.एन.के.यादव ने एमएलसी निधि से लगभग पाँच लाख की लागत से बनायी गई पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ एनके यादव ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्रीय शक्ति है। युवा ही देश को बदल सकते हैं। देश व समाज के भविष्य के लिए युवा जरूरी है। युवाओं को पढाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद मे भी रूची रखना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in