irregularity-in-the-construction-of-panchayat-building-the-building-may-land
irregularity-in-the-construction-of-panchayat-building-the-building-may-land

पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता, भवन हो सकता जमीनदोज

पूर्णिया 2 फरवरी (हि. स.)। सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि के नुमाइंदे भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने में लगे हैं। दरअसल बिहार सरकार ने पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्णय लिया है लेकिन पंचायत सरकार भवन की नींंव इतनी खोखली है कि कब यह भवन जमीनदोज हो जाएगा, बताना मुश्किल है। पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड अंतर्गत ठाड़ी पंचायत के डूबा गांव में एक करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बन रहा है पंचायत सरकार भवन। यह किसी ऊंचे स्थान पर ना बनाकर एक तालाब को भरकर बनाया जा रहा है। हालांंकि इस पंचायत में कई ऊंचे सार्वजनिक स्थल भी हैंं। अब जरा पंचायत सरकार भवन की इस बिल्डिंग के मजबूती पर नजर डालें तो दो मंजिला बनने वाली इस इमारत की नींव में 10 एम.एम के सरिये और उजले बालू उपयोग किया जा रहा है। सीमेंट में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता होने की शिकायत है। यह कार्य कोई और नहीं बल्कि वहां के स्थानीय मुखिया द्वारा संपादित कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि पंचायत सरकार भवन की नींव ही खोखली है और यह भवन कब गिर जाएगा कहना मुश्किल है। इस पंचायत सरकार भवन केे निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतें प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी मिली हैंं। लिहाजा प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी ने जांच के आदेश दिए हैं ।और वीडियो साहिबा की माने तो कार्यों में समझौता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in