invoice-deducted-for-not-wearing-mask
invoice-deducted-for-not-wearing-mask

मास्क नहीं पहनने पर काटा गया चालान

बिरौल, 6 अप्रैल (हि स)। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है। इसकी गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार समेत विभिन्न बाजारों में बिना मास्क के खरीदारी करने आए लोगों का स्थानीय प्रशासन ने चालान काटा एवं राहगीरों को रोककर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत सभी को मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई। सहायक थाना प्रभारी किशोर कुणाल ने बताया कि बिना मास्क पहने 50 लोगों का चालान काटा गया, जिसके तहत ढाई हजार रुपपे की चालान काटी गई। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दिनों दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसको लेकर बाहर से आ रहे प्रवासी पर विशेष सावधानी बरती जा रही है एवं सर्दी खांसी एवं बुखार होने पर तुरंत कोरोना जांच करने का निर्देश दिया जा रहा है। लोगों को आपसी दूरी बनाकर रखने की सुझाव भी दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in