intermediate-examination-begins-strong-administrative-arrangements
intermediate-examination-begins-strong-administrative-arrangements

इण्टरमीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ,पुख्ता प्रशासनिक इन्तजाम

मधुबनी,01 फरवरी (हि.स.)। जिला मेें इण्टरमीडिएट परीक्षा सोमवार को दो पाली मेें शाांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशन व जिला प्रशासन की देेेेेेेेख रेेख में सभी केन्द्रों पर इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा हुई।बेेेेेेेेेनीपट्टी मेें आदर्श परीक्षा केेेन्द्र पर सजावट देेेेखते बनी। विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संंचालित हुई। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर पुख्ता इन्तजाम रहा। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बल के साथ पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दण्डाधिकारी तथा गश्ती दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिमि द्वारा जारी किया गया सभी निर्देशों के पालन करते हुए एक बैंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को बैठाया गया। परीक्षा केन्द्र की निगरानी सीसीटीभी कैमरा के द्वारा किया जा रहा है। पेयजल व हाथ धोने की व्यवस्था सहित सेनिटाईजर भी उपलब्ध है। परीक्षा का सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों,182 स्टैटिक्स अधिकारी ,38 गस्तीदल दंडाधिकारी ,18 जोनल अधिकारी,14 सुपर जोनल अधिकारी ,12 उड़नदस्ता टीम तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में संबंधित अनुमण्डल दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 परीक्षा अवधि तक लागू किया गया है। जिला मुख्यालय एवं सदर अनुमण्डल के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सूक्ष्म निगाह रखने, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना दी जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in