intense-kovid--19-investigation-campaign-to-run-in-more-infected-locations-of-corona-cs
intense-kovid--19-investigation-campaign-to-run-in-more-infected-locations-of-corona-cs

कोरोना के अधिक संक्रमित स्थानों में चलेगा सघन कोविड-19 जांच अभियान: सीएस

छपरा, 3 अप्रैल (हिस)। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने निर्देश दिया है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले अधिक पाए गए हैं, वहां पर सघन अभियान चलाकर व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच कराया जाये। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया जिले में छपरा शहर एवं सोनपुर के आस-पास में अधिक संख्या में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इससे यह संभावना है कि उन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक हो सकती है, जो अन्य व्यक्तियों में संक्रमण फैला सकते हैं। सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि उन क्षेत्रों में सघन कोविड-19 की जांच करवाना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर आइसोलेट किया जा सके एवं संक्रमण चक्र को रोका जा सके। होम आइसोलेशन का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करने की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने शनिवार को बताया कि समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि कुछ जिलों में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वह संक्रमित होने के बाद भी घर के बाहर घूम रहे हैं। यदि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में नहीं रह रहे हैं तो उन के माध्यम से संक्रमण अन्य व्यक्तियों में फैलने की प्रबल संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं , उनके घर का भ्रमण स्वयं करें तथा एएनएम और आशा कार्यकर्ता से करवाते हुए उनके होम आइसोलेशन का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करवाएं। यदि संक्रमित व्यक्ति द्वारा होम आइसोलेशन के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है तो उन्हें जिला स्थित आइसोलेशन सेंटर में भेजे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in