instructions-to-execute-100-percent-of-claims-and-objections-received-within-two-days
instructions-to-execute-100-percent-of-claims-and-objections-received-within-two-days

दो दिनों के अंदर प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निदेश

बेतिया, 09 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत आम निर्वाचन, 2021 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु की जा रही विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय ताकि कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का शत-प्रतिशत निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही मतदाता सूची की तैयारी में पूरी सावधानी बरती जाय। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करेंगे। जिन प्रखंडों में अधिक संख्या में दावा एवं आपत्ति प्राप्त हुए हैं वहां के बीडीओ को तत्परतापूर्वक पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को स्वयं लौरिया प्रखंड में जाकर मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विनोद रजक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in