instructions-to-complete-the-seven-schedule-programs-within-the-stipulated-time
instructions-to-complete-the-seven-schedule-programs-within-the-stipulated-time

सात निश्चय कार्यक्रम के योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश

बेगूसराय, 22 जनवरी (हि.स.)। घर तक पक्की नली एवं गलियां (शहरी एवं ग्रामीण) तथा हर घर नल का जल (शहरी एवं ग्रामीण) से संबंधित योजना निर्धारित अवधि 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। यह निर्देश डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सात निश्चय के अतंर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान शुक्रवार की शाम दी है। इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो रहा है। डीएम ने बताया कि स्वयं सहायता भत्ता योजना में विशेष प्रयास कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। घर तक पक्की नली एवं गलियां (शहरी) सभी नगर निकायों में 140 वार्डों के 14372 घरों को लक्षित किया गया है जिसमें से वर्तमान में 98 वार्डों में कार्य पूर्ण करते हुए 21625 घरों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। हर घर नल का जल (शहरी) के अंतर्गत लक्षित 141 वार्डों के 83740 घरों में से अब तक 64522 कार्य प्रारंभ करते हुए 39999 घरों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। हर घर नल का जल (ग्रामीण) में पीएचईडी द्वारा 2745 वार्डों में कार्य किए जा रहे हैं जिसमें से 2492 वार्डों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पंचायती राज विभाग द्वारा 305 वार्डों में किए जा रहे कार्यों के तहत अब तक 296 वार्डों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। डीएम ने शेष कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश देने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर इन योजनाओं के भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की कमियों को ससमय दूर किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in