instructions-for-strict-compliance-of-other-covid-19-protocols-including-the-imperative-of-masks-two-yards
instructions-for-strict-compliance-of-other-covid-19-protocols-including-the-imperative-of-masks-two-yards

मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी सहित अन्य कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती के साथ अनुपालन का निर्देश

बेतिया, 25 फरवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम/नियंत्रण के लिए जारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देश तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के दुबारा फैलाव को देखते हुए ऐहतियातन जिले में भी पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी एनआइसी के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में संबंधित अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यस्थलों, धार्मिक स्थलों, शाॅपिंग माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट आदि के संचालन के संबंध में निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थलों, यथा-फूड पार्क, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फुटपाथ दुकान आदि पर व्यक्तियों के जमावड़े को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जाय। जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वदेशी टीका आ गया है। इसके बावजूद सभी को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करना आवश्यक है। सभी व्यक्ति मास्क अथवा फेस कवर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। 02 गज की दूरी का पालन भी करें। साथ ही समय-समय पर अपने हाथों की अच्छे तरीके से साबुन अथवा सैनेटाइजर से सफाई करते रहे और अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाये रखें। उन्होंने कहा कि फिलवक्त हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को स्वदेश निर्मित कोविड-19 टीका दिया जा रहा है। आगामी समय में यह टीका आमजन के लिए भी जरूरी होगा। यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in