instructions-for-proper-care-of-pregnant-women-in-west-champaran
instructions-for-proper-care-of-pregnant-women-in-west-champaran

पश्चिम चंपारण मे गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल करने का निर्देश

बेतिया, 22 जनवरी (हि.स.)।पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिला अवस्थित सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हर हाल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं गुणवतापूर्ण होनी चाहिए। साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित किया भी किया जाय। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डाॅक्टर्स, नर्सेंज, पैरोमेडिक स्टाॅफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, समुचित पैथोलाॅजी जांच की सुविधा, साफ-सफाई, साईनेजेज आदि की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। साथ ही विभिन्न टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित समय पर सम्पन्न करायी जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया गया कि चिकेन पाॅक्स, एईएस/जेई सहित अन्य बीमारियों से संबंधित किसी भी प्रकार का मामला प्रकाश में आने पर तुरंत कार्रवाई करें। मेडिकल टीम को अविलंब भेज वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करें तथा आवश्यक दवाओं की खुराक मरीजों को दें। जिलाधिकारी ने कहा कि एक गांव में दिव्यांगता का प्रतिशत बढ़ने की जानकारी प्राप्त हुयी है। यहां पर विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम को अविलंब भेजे तथा किन कारणों से दिव्यांगता का प्रतिशत बढ़ रहा है इसकी जांच-पड़ताल कर रोकथाम हेतु कारगर कदम उठाये। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि योगापट्टी प्रखंड के मंगलपुर में कुछ बच्चों में चिकेन पाॅक्स के लक्षण मिले थे, उनको सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। फिलवक्त पूरे गांव का सर्वें करा लिया गया है तथा संबंधित बच्चों को विटामिन ए की खुराक दे दी गयी है। जिलाधिकारी ने इन बीमारियों से बचने हेतु आमजन में जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल की व्यवस्था सुदृढ़ हो ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव हेतु जागरूकता कैंपेन चलाया जाय तथा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाय। साथ ही जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि डिस्चार्ज के समय में लाभुकों के खाते में अंतरण करने की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। वहीं कितनी गर्भवती महिलाओं को ऑन बेड/डिस्चार्ज के समय जननी बाल सुरक्षा की राशि उपलब्ध करायी गयी है, इससे संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में सर्वे एण्ड ड्यू रजिस्टर अपडेट रखने का निदेश दिया गया है। इस बैठक में सिविल सर्जन, डाॅ. अरुण कुमार सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in