instructions-for-accelerating-the-water-life-greenery-campaign-for-creation-of-man-days
instructions-for-accelerating-the-water-life-greenery-campaign-for-creation-of-man-days

मानव दिवस सृजन के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान में तेजी के निर्देश

बेगूसराय, 06 अप्रैल (हि.स.)। जल-जीवन-हरियाली अभियान को गति देने के लिए बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सोख्ता निर्माण, पोखर जीर्णोद्धार एवं निजी पोखर निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया है। जिससे कि मानव दिवस सृजन के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान को भी गति प्रदान की जा सके। यह निर्देश डीएम ने मंगलवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिले में मनरेगा के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान दिया है। डीएम ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अवयव के रूप में शामिल इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जहां अभियान को गति मिलेगी, वहीं अधिकाधिक मानव कार्य दिवस सृजन भी किए जा सकेंगे। उन्होंने निजी खेत पोखर के कार्यों की समीक्षा के दौरान ऑन-गोइंग 98 निजी खेत पोखर के कार्यों को भी एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व 190 निजी खेत पोखर से संबंधित कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार सरकारी तालाब एवं पोखर के जीर्णोद्धार के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने लक्ष्य 588 के विरूद्ध मात्र 99 कार्यों के पूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 85 ऑन-गोइंग योजनाओं को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान बखरी, बलिया, बेगूसराय एवं साहेबपुर कमाल प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारियों को लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति पर कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत सोकपिट निर्माण के कार्यों की समीक्षा के दौरान मात्र 2071 सोकपिट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के कमतर बताते हुए ऑन-गोइंग 3443 सोकपिट के निर्माण कार्य को अभियान चलाकर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सोकपिट संबंधी नए योजनाओं को भी टेकअप करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़े अनियमितता संबंधी परिवादों की गहनता से जांच करने का निर्देश देने के साथ-साथ डीएम ने दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र भ्रमण करने तथा योजनाओं के भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in