inmates-who-consume-tobacco-are-chewing-neem-and-basil-leaves
inmates-who-consume-tobacco-are-chewing-neem-and-basil-leaves

तम्बाकू का सेवन करने वाले कैदी चबा रहे नीम व तुलसी के पत्ते

नवादा 20 अप्रैल (हि स)। मंडल कारा नवादा में पिछले एक माह से जारी सुधार कार्यक्रम के तहत एक और कड़ा कदम उठाया गया है। पूरे कारा परिसर को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके तहत तंबाकू और इसके अन्य उत्पादों के इस्तेमाल को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंडल काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय के आदेश पर कारा परिसर में जगह-जगह इससे संबंधित पोस्टर चस्पा दिया गया है। यह आदेश सिर्फ जेल के बंदियों ही नहीं बल्कि जेल के कर्मियों पर भी लागू किया गया है। काराधीक्षक ने मंगलवार को कहा कि प्रयास है कि जेल का वातावरण हर मायने में पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो। जेल में गड़बड़ी मिलने के बाद व्यवस्थाऔर कड़ी की जा रही है। मंडल कारा में व्याप्त अनियमितता को लेकर पिछले माह ही यहां के काराधीक्षक को निलंबित किया गया था। जिला प्रशासन की छापेमारी में कई मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई थी। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर यहां के कई कर्मियों का तबादला भी किया गया था। यह दंडात्मक कार्रवाई पूर्व में भी छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी होने को आधार बनाया गया था। जेल में कुव्यवस्था को दूर करने के लिए यहां बेनीपट्टी के काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय को भेजा गया है। कामकाज संभालते ही काराधीक्षक ने उन तमाम अनियमितताओं को दूर करने की कवायद आरंभ की जिसकी यहां जरूरत थी। इसी कड़ी में तंबाकू व इसके उत्पादों यानि खैनी, पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। बंदियों को सख्त चेतवानी तो दी ही गई है, जेल कर्मियों को भी कह दिया गया है कि कारा के अंदर ड्यटी के दौरान तंबाकू का इस्तेमाल न करें। ऐसा करते पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है। सूत्र बता रहे हैं कि जो भी कर्मी लारवाही करते पाए जाएंगे उनके वेतन में कटौती की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in