initiative-to-provide-pure-water-to-children-in-west-champaran
initiative-to-provide-pure-water-to-children-in-west-champaran

पश्चिम चंपारण मे बच्चों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने को लेकर पहल

बेतिया, 14 फरवरी (हि.स.)l एमडीएम का भोजन खाने के बाद स्कूली बच्चों को अगर कहीं परेशानी होती थी तो वह थी कतार में खड़ा होकर पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना। उसके बाद किसी दूसरे बच्चे से चापाकाल चलाने के लिए मनुहार करना लेकिन, अब इन सभी समस्याओं से निजात मिलने वाली है। बच्चो को इस प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। अब सभी विद्यालयों में नल का जल योजनाएं कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवम समग्र शिक्षा ने सभी एचएम को इस आशय का निर्देश दिया है। उन्होंने अपने पत्र में जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में विद्यालय में नल का जल योजना के तहत कनेक्शन दिया जाना है इसके लिए 100 दिवसीय अभियान के तहत जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी एचएम को निर्देशित किया गया है कि वे इसके लिए प्रयास कर कार्य को पूरा करने की दिशा में काम करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पर करवाई को जाएगी। गौरतलब है जिले के सभी पंचायतों के वार्डो में नल का जल के लिए जलमीनार बनवाया गया है। जिससे लोगो को जल की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में उन्ही से विद्यालयों में कनेक्शन किया जाना है। हिदुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in