information-about-government-schemes-given-to-the-poor
information-about-government-schemes-given-to-the-poor

शिविर लगा गरीबों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी

नवादा 15 अप्रैल (हि स)। सरकारी योजनाओं के तहत स्वरोजगार करने को लेकर नारदीगंज प्रखंड के सैदपुर में गुरुवार को एनसीडीएचआर ने स्कीमों का मेला का आयोजन किया । कुल 31 महिला पुरुषों ने भाग लिया और अपनी समस्या को रखा । धर्मदेव पासवान राज्य समन्वयक राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान ने कहा कि सरकार को कोसने से अच्छा है कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें और बकरी पालन, मछली पालन,मनिहारी दुकान, मेडिकल दुकान, के अलावे उधमी योजना के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर चंदन चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको खुद आना होगा,तभी उसका उचित लाभ ले पाएंगे,बैठक में स्वरोजगार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रहें है और कोशिश कर रहें है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in