indian-american-scientist-dr-kp-singh-to-open-100-bed-hospital-in-bihar39s-barhia
indian-american-scientist-dr-kp-singh-to-open-100-bed-hospital-in-bihar39s-barhia

बिहार के बड़हिया में 100 बेड का अस्पताल खोलेंगे भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ.केपी सिंह

पटना/लखीसराय, 03 मई (हि.स.)। बिहार में लखीसराय के बड़हिया गांव के मूल निवासी अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ.कृष्ण पाल सिंह 100 बेड का आधुनिकतम अस्पताल बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। डॉ. केपी सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में 100 बेड वाला आधुनिक अस्पताल खोलने का जो प्रस्ताव भारत सरकार को दिया है। इसके निर्माण पर वे 30 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 225 करोड़ भारतीय रुपये खर्च करेंगे। इसके लिए वे बड़हिया में जमीन ढूंढ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि पैतृक गांव में अस्पताल खोलने का मिशन सफलतापूर्वक पूरा होने पर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के कई अस्पताल खोलेंगे। बड़हिया के डॉ कृष्ण पाल सिंह नासा में वैज्ञानिक रह चुके हैं। इस समय वे अमेरिका में हॉलटेक इंटरनेशनल (न्यूक्लियर पावर प्लांट) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने एक भारतीय होने के नाते कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर (7 करोड़ 50 लाख भारतीय रुपये) का सहयोग दिया है। बड़हिया उच्च विद्यालय और बीआईटी सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र डॉ. केपी सिंह की कंपनी हालटेक इंटरनेशनल न्यूक्लियर वेस्ट डिस्पोजल तकनीक का विकास करने न्यूक्लियर रिएक्टर का डिजाइन तैयार करने और न्यूक्लियर ऊर्जा का भंडारण करने की तकनीक विकसित करने वाली यूएसए आधारित कंपनी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in