increased-demand-for-fruits-for-immunity-in-the-corona-period-orange-kinnow-prices-increased-compared-to-last-year
increased-demand-for-fruits-for-immunity-in-the-corona-period-orange-kinnow-prices-increased-compared-to-last-year

कोरोना काल में इम्युनिटी के लिए बढ़ी फलों की मांग, पिछले साल के तुलना में संतरा-किन्नू के भाव बढ़े

गोपालगंज,20 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के चलते चिकित्सक इम्युनिटी बूस्टर वाले फल खाना सेहत के लिए अच्छा बता रहे हैं। इसके चलते आलम यह है कि इन फलों की खपत बढ़ गई है। मांग अधिक और आपूर्ति कम होने के चलते विटामिन सी, साइट्रिक सहित डिहाइड्रेशन की कमी पूरी करने वाले इन फलों के दामों में बेहताशा वृद्धि हो गई है। जो फल पिछले साल 50 ये 60 रुपये किलो थे वे इस बार दो से तीन गुना मंहगे बिक रहे हैं। संतरा और किन्नू जैसे फल भाव उच्चे दाम पर मिल रहे हैं। ऐसे में इन फलों को खाना गरीबों के लिए सपने के बराबर है। वहीं इतने महंगे दामों में खरीदार नहीं मिलने के कारण थोक विक्रेता इन फलों को नहीं मंगा रहे हैं। कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करने की डॉक्टर मरीजों को सलाह दे रहे हैं। जिसके कारण इनकी डिमांड बढ़ने लगी तो फलों के भाव आसमान छूने लगे है। थोक फल व्यापारी जंगलिया के छोटे भाई फल वाले ने बताया कि संतरा झालावाड़ से मंगाया जाता है। कोरोना से पूर्व संतरे के खुदरा भाव 35 से 50 रुपये किलो थे। आवक अधिक होने के चलते स्थिति यह थी कि ठेलों पर बिकने वाला संतरा शाम तक भी पूरा नहीं बिक पाता था। लेकिन अब कोरोना महामारी के कारण फलों की मांग बढ़ी है। जिससे बाजार में पर्याप्त मात्रा में फल नहीं आने के कारण सभी प्रकार के फल महंगे हो गए है। वर्तमान में कोरोना महामारी चल रही है और संतरे की डिमांड ज्यादा होने लगी है। ऐसे में संतरे के दामों में करीब 100 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। शहर की बात करें तो महंगा होने तथा इतनी कीमत देने के लिए खरीदार नहीं होने के कारण थोक व्यापारी भी संतरा नहीं मंगा रहे हैं। इक्का-दुक्का फुटकर व्यापारी 5-10 किलो संतरा 150 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं।। कोरोना से पूर्व कीनू का भाव 50 से 60 रुपए प्रति पीस तक हो गया है। संतरे से कम गुणवत्ता होने के कारण इसकी कीमत हालांकि कुछ कम है लेकिन वर्तमान में जो दर है उसके लिए भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में थोक विक्रेता फिलहाल संतरा और कीनू को मंगवाने से दूरी बना रहे हैं। शहर के किसी किसी दुकानों पर कीनू फल दिखाई दे रहा है। दुकानदारों ने बताया कि लॉकिडाउन के कारण फल की दुकान खुलने का समय 10 बजे तक ही है। दिन भर दुकान बंद होने के कारण फल खराब हो जाते हैं। फलों की बिक्री को लेकर दुकानदार भी असमंजस में रहते हैं। क्योंकि लोग फलों की डिमांड तो कर रहे हैं लेकिन दुकानें खुली नहीं रहीं हैं। ऐसे में फल की सुबह-शाम ही बिक्री होती है। एक नजर जानिए में फलों के भाव फल-------वर्ष 2020----------------- 2021 सेब------ 75-100----------------------- 100-150 नारियल पानी---- 40-50------------ 60-70 मौसंबी---- 60-80-------------------100- 120 अनार---- 100-130----------------- 150-160 पपीता--- 25-30------------------- 50-60 आम---- 50-60--------------------- 80-100 नींब---10 रूपए में 2 पीस------- 20 रूपए में 2 पीस बड़ा (नोट: भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से है)। हिन्दूस्थानसमाचार /अखिला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in