incident-of-eight-incidents-including-robbery-in-behat-five-arrested-including-chief-gangster
incident-of-eight-incidents-including-robbery-in-behat-five-arrested-including-chief-gangster

बीहट में हुए डकैती समेत आठ घटनाओं का उद्भेदन, मुख्य सरगना समेत पांच गिरफ्तार

बेगूसराय, 03 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने 25-26 मार्च की रात बीहट में हुए भीषण डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है। डकैती के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो जाने से इस कांड के उद्भेदन के साथ-साथ पुलिस को सात अन्य कांडों के उद्भेदन में भी सफलता मिली है। यह जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि 25-26 मार्च की रात आठ अपराधियों ने एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट इब्राहिमपुर टोला में मनीष सिंह के घर में घुसकर हथियार के बल पर सदस्यों को कब्जे में कर चार लाख 730व हजार नगद, करीब 250 ग्राम सोने का ज्वेलरी, मोबाइल एवं मॉडेम आदि लूट लिया था। इस दौरान घर के सदस्यों के साथ मारपीट और फायरिंग भी किया गया था। घटना के तुरंत बाद सदर एसडीओ राजन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, टावर डम्प एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मुख्य अभियुक्त बीहट सुदी स्थान निवासी मो. अरबाज को गिरफ्तार किया। अरबाज ने अपने सभी साथियों के नाम का खुलासा करते हुए कई अन्य चोरी एवं लूट कांड का उद्भेदन किया। जिसके बाद बरौनी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी सुदर्शन कुमार उर्फ सन्नी कुमार, बिशनपुर चांद निवासी मोहित कुमार तथा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला स्थित रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी मो. समीर को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही लूटे गए ज्वेलरी की खरीद करने वाले मंजेश कुमार के पिता बारो निवासी सुरेश साह को भी गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से विभिन्न चोरी एवं लूट की छह बाइक, 52 ग्राम सोने का आभूषण, 908 ग्राम चांदी का आभूषण, 15 हजार नगद, चार मोबाइल, दो मोडम, चार देसी पिस्तौल एवं चार गोली बरामद किया गया है। लूटे गए शेष सामानों की बरामद तथा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस भीषण डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अरबाज के विरुद्ध बेगूसराय और वैशाली जिला के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। यह गैंग विभिन्न जगह घूम-घूमकर वारदात को अंजाम देता है। अरबाज ने सिंघौल में ज्वेलरी दुकान, सिमरिया स्टेशन के पास लूट, चकिया ओपी क्षेत्र में बाइक चोरी, महना मोड़ के समीप बाइक चोरी, एफसीआई ओपी क्षेत्र में अर्जुन चौधरी के घर चोरी, गढ़हरा में बाइक चोरी तथा एनएच-28 पर बाइक लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई खुलासा किया है। इस आधार पर शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in