Inauguration of Shri Ram Janmabhoomi Nidhi Dedication Campaign in Kishanganj
Inauguration of Shri Ram Janmabhoomi Nidhi Dedication Campaign in Kishanganj

किशनगंज में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ

किशनगंज 15 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ किशनगंज स्थित गौशाला की भूमि से शुक्रवार को हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि जिले के शिक्षाविद श्यामानंद झा ने निधि संग्रह कूपन का पूजन सह दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित कर उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जन्मभूमि जन्म स्थली पर निर्माण कार्य शुभारंभ देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के करमलों से 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन से हो चुका है । किन्तु राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में जन -जन का समर्पण संभव हो इस निमित्त यहां से निधि संग्रह अभियान का शुभारंभ करते हुए मैं गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। देश के 65 फीसदी युवाओं से भी राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए योगदान देने का आह्वान भी करते हुए उन्होंने कहा कि आपका समर्पण भी एक इतिहास की रचना करेगा। निधि संग्रह में अपना समर्पण राशि 5001 रुपये नगद भुगतान कर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह का शुभारंभ के लिए यहां से पहले व्यक्ति बने। इसके पूर्व समारोह में स्थानीय कार सेवक एवं राम जन्मभूमि आन्दोलन में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सह अधिवक्ता सुखदेव और जिला कार्यवाह देवदास मंचासीन थे। वहीं मंचासीन श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान के जिला संयोजक मनोज गटानी ने समारोह में उपस्थित राम भक्तों का धन्यवाद ज्ञापन तथा मंच का संचालन अधिवक्ता सह स्यवं सेवक अजित कुमार दास ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in