in-west-champaran-there-was-an-increase-in-crop-losses
in-west-champaran-there-was-an-increase-in-crop-losses

पश्चिम चंपारण मे फसलो पर बढी आफत

बेतिया, 28 मई (हि .स.)। पश्चिम चंपारण मे दो दिनो से 63 मिलीमीटर बारिश हुई है । जिसके कारण जहाँ सब्जी को भारी नुकसान हुआ है । वही तेज आंधी के कारण गन्ने भी गिर गये है । तेज आंधी के कारण आम के फलो को भी नुकसान हुआ है । जबकि पेड पौधा भी गिर गये है । किसानों के लिए यह आंधी पानी आफत बन गई है । किसान सुदामा पासवान ने बताया कि अब सभी फसलो को बारिश और आंधी ने नुकसान पहुंचाया है । मक्का से लेकर सब्जी की बर्बाद हुई है । इब्रान गद्दी ने कहा कि तेज हवा से गन्ने गिर गये है । फल व्यवसायी सुरेश चौधरी ने बताया कि तेज तूफान के कारण आम काफी गिरा है । वही पेड पौधो को भी नुकसान हुआ है । पहले कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन से परेशानी हुई । अब इस आंधी पानी ने किसानो की आर्थिक स्थिति को भी कमजोर कर दिया है । हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in