in-muzaffarpur-the-young-man-raised-his-mother39s-hand-with-handcuffs
in-muzaffarpur-the-young-man-raised-his-mother39s-hand-with-handcuffs

मुज़फ़्फ़रपुर में हथकड़ी लगे हाथों से युवक ने उठाई मां की अर्थी

मुज़फ़्फ़रपुर, 05 मार्च (हि.स.)। जिले के औराई से यह तस्वीर सामने आई है जो रूह को कंपा देने वाली है जहां एक पुत्र ने अपने हाथों में हथकड़ी के साथ ही मां की अर्थी उठाई और अंतिम संस्कार किया। इस अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ ने नम आंखों से मां और बेटे का रिश्ता देखा लेकिन महज 3 घंटे में ही पुनः वापस हथकड़ी के साथ जेल चला गया युवक। औराई थाना कांड संख्या 1/21 व 97/20 के प्राथमिक अभियुक्त विस्था गांव निवासी 19 वर्षिय अमित कुमार सहनी को गुरुवार को मां का अंतिम संस्कार के लिए पुलिस की निगरानी मे पैरॉल पर लाया गया और पुन: दो घंटे बाद उसे जेल ले जाया गया । ईस बीच ग्रामीण राकेस सहनी ने बताया गया की गांव मे आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों मे मारपिट हुई थी, जिसमे दोनो पक्षों से थाने मे शिकायत की गई थी, 1 जनवरी की घटना बताई जा रही है, कई परेशानी व सदमा के बीच आरोपी की मां को बुधवार को मौत हो गई थी, गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर लाया गया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की कई मारपीट मामले का आरोपी है, कोर्ट के आदेश पर लाया गया था। वहीं परिजनों ने बताया कि पैरोल की विधि के लिए कई दरवाजे खट-खटाने पड़े और जानकारी के अभाव में परेशानी भी हुई। इस चक्कर में अभियुक्त की मां का शव 24 घंटे तक पड़ा रहा तब जाकर पैसा जमा हो सका और पैरोल स्वीकार हुआ। अंतिम संस्कार के बाद वह पुनः जेल चला गया लेकिन परिजनों ने बताया कि हिंदू रीति-रिवाज को जेल में पूरा नहीं किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज़

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in