in-lieu-of-convention-hall-in-valmikinagar-forest-department-will-get-land-in-kharhat
in-lieu-of-convention-hall-in-valmikinagar-forest-department-will-get-land-in-kharhat

वाल्मीकिनगर में कनवेंशन हॉल के बदले वन विभाग को खरहट में मिलेगी भूमि

बगहा, 28(हि.स.) ।अंचल बगहा दो की ओर से कनवेंशन हॉल के लिए वन विभाग के 25 एकड़ भूमि को चिह्नित किया गया है। वाल्मीकिनगर में कनवेशन हॉल के अधिग्रहित भूमि के बदले वन विभाग को खरहट मौजा में भूमि उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त बातें बगहा दो के अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने कही, उन्होंने सोमवार को यहां बताया कि बगहा दो के खरहट मौजा में भूमि को चिह्नित करते हुए उसकी पैमाइश कर ली गई है, जिसे वन विभाग को हस्थगत कराया जायेगा। सीओ ने बताया कि वाल्मीकिनगर में कनवेशन हॉल का निर्माण होना है, जिसको लेकर वाल्मीकिनगर में वन विभाग की 25 एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया गया है। सीओ ने बताया कि अधिग्रहित भूमि पर कनवेशन हॉल का निर्माण होना है। अधिग्रहण के समय इस बात की सहमति बनी थी कि पर्यारवण संक्षरण के मद्देनजर वन विभाग की अधिग्रहित भूमि के बदले वन विभाग को किसी दूसरे मौजा में उतनी भूमि दी जायेगी। ताकि वन विभाग की भूमि की भरपायी हो सके। इस सहमति के तहत अंचल बगहा दो के खरहट मौजा में भूमि का चयन किया है। सीओ ने बताया कि डीसीएलआर मो. इमरान के देखरेख में खरहट मौजा में भूमि की पैमाइश कर ली गई है। शीघ्र हीं उक्त भूमि को वन विभाग को हस्थगत कराया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in