In compliance of 9th-12th classes, follow the Kovid-19 protocol in letter and spirit: District Magistrate.
In compliance of 9th-12th classes, follow the Kovid-19 protocol in letter and spirit: District Magistrate.

9 वीं-12 वीं कक्षाओं के संचालन में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अक्षरशः करें अनुपालन: जिलाधिकारी।

बेतिया, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के सभी सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ हो गयी है। ऐसे में 9 वीं से 12 वीं कक्षाओं के संचालन में कोविड-19 प्रोटोकाॅल एवं विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राओं को दो-दो मास्क उपलब्ध करायी जाय ताकि विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राएं सुरक्षित रह सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही साबुन और सैनेटाइजर की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालय कैम्पस सहित विद्यालयों के सभी फर्नीचर, कक्षाओं, उपकरणों आदि को प्राॅपर तरीके से सैनेटाइज किया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि प्रत्येक कक्षा में बच्चों की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति ही रखें तथा शेष 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को अगले दिन रखी जाय। अर्थात किसी भी दिन 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन अनिवार्य है, इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। कक्षाओं में दो बच्चों के बीच कम से कम दो गज की दूरी जरूरी है। जिन विद्यालयों में नामांकन अधिक है उसे दो पाली में संचालित किया जाय तथा प्रत्येक शिफ्ट के समय को परिस्थिति अनुकूल कम किया जा सकता है। उन्होंने निदेश दिया कि फ्लेक्सी/बैनर आदि के माध्यम से बच्चों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, सेनेटाइजेशन, हाथ की सफाई, जहां-तहां थूक नहीं फेंकने से संबंधित जागरूकता फैलायी जाय। साथ ही बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी उपायों को अपनाने की सलाह दी जाय। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in