in-begusarai-now-corona-vaccine-will-be-available-in-16-places-instead-of-eight
in-begusarai-now-corona-vaccine-will-be-available-in-16-places-instead-of-eight

बेगूसराय में अब आठ के बदले 16 जगहों पर पड़ेगा कोरोना का टीका

बेगूसराय, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रथम चरण के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से और जल्द संपन्न कराए जाने को लेकर सत्र स्थल में बदलाव कर दिया गया है। बेगूसराय में अब अगले सोमवार (25 जनवरी) से आठ के बदले 16 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक से प्राप्त निर्देश के आलोक में नए जगहों पर टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जाएगा तथा ग्लोकल हॉस्पिटल में टीकाकरण की प्रक्रिया नहीं होगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी-सह-टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि एकमात्र निजी अस्पताल ग्लोकल समेत आठ जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा था। अब ग्लोकल में टीकाकरण नहीं होगा तथा 16 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ही टीकाकरण होगा। जिसमें सदर अस्पताल बेगूसराय, पीएचसी मटिहानी, खोदावंदपुर, साहेबपुर कमाल, डंडारी, चेरिया बरियारपुर, वीरपुर, भगवानपुर, बरौनी, बलिया, बखरी एवं बछवाड़ा में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर (सदर), भैरवार, देवपुरा (नावकोठी) एवं शोकहारा में भी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सभी जगह पर प्रत्येक दिन एक-एक सौ लोगों का टीकाकरण होगा और चिन्हित लोगों को मोबाइल पर टीकाकरण स्थल तथा तिथि की जानकारी दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in