in-ara-in-broad-daylight-criminals-robbed-spread-terror-by-firing
in-ara-in-broad-daylight-criminals-robbed-spread-terror-by-firing

आरा में दिनदहाड़े अपराधियो ने लूट लिए गहने,फायरिंग कर फैलाया दहशत

आरा,15 फरवरी(हि. स)।भोजपुर जिले के शहरी इलाके आरा में इनदिनों अपराधियो के हौसले बुलन्दी पर है।गोलीबारी,लूट,छिनतई की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने और अपराधों को रोकने में विफल साबित हो रही है। आरा और भोजपुर में अपराधियों को पुलिस और प्रशासन का भय नही रह गया है। आरा शहरी क्षेत्र के अतिव्यस्ततम इलाके करमन टोला में सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच अपराधियो ने एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब पांच लाख रुपये की कीमत के गहने लूट लिए।इस दौरान व्यवसायी की पिटाई भी की और नकदी भी लूट ली। सोमवार को दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।इस घटना के बाद शहर के व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है। बताया जाता हैं कि आरा नगर थाना क्षेत्र के तरी मुहल्ला, बिचली रोड निवासी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता व्यवसाय से आभूषण दुकानदार है। वे आभूषण बंनाने का भी काम करते हैं। सोमवार की दोपहर गहना लेकर पटना जाने के लिए बाइक से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस बीच करमन टोला-राजेन्द्र नगर गली में ओवरटेक कर अपराधियोंं ने आभूषण व्यवसाययी को घेर लिया और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान व्यवसाययी के पास से करीब दस हजार रुपये नकद और चालीस ग्राम जेवरात, पर्स व मोबाइल लूट लिया। व्यवसायी के विरोध करने पर फायरिंग भी की गई। पीड़ित दुकानदार के अनुसार पहले बाइक रोककर पीटा गया और फिर फायरिंग की गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हथियार बंद अपराधियोंं ने लूटपाट कर भागने के दौरान रास्ते में भी ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। हालांकि इस फायरिंग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी करमन टोला-नवादा गली के रास्ते भाग रहे थे और आगे भीड़ लगी थी। इस दौरान बाइक सवार अपराधियोंं ने रास्ते में भी भीड़ हटाने के लिए दो-तीन राउंड फायरिंग की। बाद में सभी हथियार लहराते हुए फरार.हो गए। घटनासूचना मिलने पर नवादा इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी पहुंच गए। घटना के बाद भोजपुर पुलिस की टीम करमन टोला में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही हैं। पुलिस को घटना का फूटेज भी मिला है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियोंं को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई हैं। बताया जाता है कि अपराधी मुंह पर नकाब लगाए हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in