impossible-targets-achieved-through-innovation-and-technology-through-digital-refinery-head
impossible-targets-achieved-through-innovation-and-technology-through-digital-refinery-head

नवोन्मेष और तकनीक साथ डिजिटल होकर हासिल किया है इंपॉसिबल लक्ष्य : रिफाइनरी प्रमुख

बेगूसराय, 26 जनवरी (हि.स.)। हमारा देश और संविधान धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा, सर्वधर्म समभाव, मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार उन्नति एवं समृद्धि के पथ पर अग्रसर हैं। बरौनी रिफाइनरी प्रमुख-सह-कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने झंडोत्तोलन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कोरोना ने झटका दिया, फिर भी हम नेवर से डाई एटीट्यूड के साथ अधिक साहस एवं शक्ति के साथ वापस आए हैं। नवोन्मेष और तकनीक साथ मिलकर डिजिटलीकरण को नए रूप में अपनाया और अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया। विवेक, आपसी समझ और विश्वास से कोरोना महामारी के अति भयंकर विस्फोट से भी निकले। कोरोना के दौरान बरौनी रिफाइनरी ने बीएस-सिक्स पेट्रोल और डीजल का उत्पादन करने के साथ एलपीजी की मांग को पूरा किया। प्रोटोकॉल अपनाते हुए दो दिसम्बर को एनएचटी-सीसीआर यूनिट को सफलतापूर्वक कमीशन किया गया। इस यूनिट से बरौनी रिफाइनरी न्यूनतम 104 ऑक्टेन रीफॉर्मेट बनाएगी और पेट्रोल बनाने की क्षमता 88 से बढ़कर 118 टीएमटी प्रति माह हो जाएगी। बरौनी रिफाइनरी के लिए दूसरा कठिन नियर इंपॉसिबल लक्ष्य एक्सपी-100 एमएस बनाना था। मौजूदा प्रणाली में बिना किसी बदलाव के एक्सपर्ट टीम ने एक्सपी-100 ऑक्टेन पेट्रोल का उत्पादन कर बिहार एवं झारखंड के पांच शहरों में लांच किया गया। इंडियन ऑयल ने 2021 को अवसरों के वर्ष के रूप में अंकित किया है। हमने हर विषम परिस्थिति के बीच नए अवसरों की तलाश और नए मुकाम हासिल किए। 2021 में भी अपने नीतिपरक मूल्यों को आत्मसात करते हुए नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी के साथ अपने देश एवं पड़ोसी देश नेपाल को बेहतर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराएंगे। 2021 में महत्वपूर्ण लक्ष्य है मेक इन इंडिया पहल के तहत एटीएफ के उत्पादन के लिए इंडजेट यूनिट को कमीशन करना, क्लियर ब्लू के उत्पादन के लिए डीईएफ को पूरा करना और बीआर-9 परियोजना की विद्युत जरूरत के लिए आरएलएनजी परियोजना को कमीशन करना। दुर्घटना रहित दिवस और सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। बरौनी रिफाइनरी जनहित में कार्य करने के लिए तत्पर रहता है, कोरोना के दौरान सहयोग किया गया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से 485 दिव्यांगों के जीवन को सरल बनाने और आत्मनिर्भरता के लिए 946 सहायक उपकरण दिया। किसानों के विकास के लिए कॉरपोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत बरौनी रिफाइनरी ने बरौनी डेयरी और एनडीटीवी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है। जिसके तहत बछवाड़ा में 50 बायो संयंत्र की स्थापना की जाएगी। बरौनी में ग्रीन बेल्ट की स्थापना की जा रही है, जिसके तहत एक लाख पेड़ लगाया जाना है। रिफाइनरी को आगे बढ़ाने के लिए सभी को निरंतर गतिशील और तेजी से कार्य करना होगा तथा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देना होगा। उम्मीद है कि आगे भी भावना, विश्वास, उर्जा और सफलता के साथ रिफाइनरी को बड़े-बड़े मुकाम तक लेकर जाएंगे। इस मौके पर कमांडर प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में सीआईएसएफ एवं डीजीआर के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समारोह केे बाद कार्यपालक निदेशक ने स्टेडियम में रात्रि खेल सुविधाओं के लिए लगाए गए फ्लड लाइटिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in