Illegal ultrasound operator and 5 ASHA workers arrested during embryo testing
Illegal ultrasound operator and 5 ASHA workers arrested during embryo testing

भ्रूण परीक्षण करते अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक व 5 आशा कायकर्ता गिफ्तार

नवादा 9 जनवरी (हि स)। नवादा जिले के सिरदला थाना के कुशाहन गांव में शनिवार को अवैध तरीके से संचालित शिवम अल्ट्रासाउंड के संचालक संतोष कुमार, आशा कार्यकर्ता चंचला कुमारी ,सुषमा कुमारी ,सायरा खातून सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अल्ट्रासाउंड मशीन सहित सारे उपस्कर को जब्त कर थाना लाया गया है ।नवादा के सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिरदला थाना के कुशाहन गांव में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड चलाकर गैरकानूनी तरीके से भ्रूण परीक्षण किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड संचालक संतोष कुमार के साथ ही पांच आशा कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है ।जो सिरदला अस्पताल से बहला-फुसलाकर 10 की संख्या में रहे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर अवैध अल्ट्रासाउंड में लाये थे ।सिविल सर्जन ने कहा कि अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने के साथ ही भ्रूण परीक्षण करना जघन्य कानूनी अपराध है ।जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।लंबे समय से कुशाहन गांव में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड चलाकर भ्रूण परीक्षण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पूर्व सिविल सर्जन डॉ श्री नाथ प्रसाद को भी दी गई थी ।सच्चाई है कि इसके पूर्व अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों द्वारा मोटी रकम पुलिस व पूर्व सिविल सर्जन को पहुंचाया करता था ।इस कारण उसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती थी ।सही तरीके से जांच की जाए तो प्रखंड मुख्यालय व कस्बाई बाजारों की बात तो दूर रहें नवादा शहर में एक दर्जन से भी अधिक अवैध नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं ।जहां अवैध तरीके से इलाज के साथ ही भ्रूण हत्याएं भी की जाती है ।लेकिन पुलिस शुभ - लाभ के आधार पर ऐसे अवैध अस्पताल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते ।यहां तक कि न्यू एरिया, मिर्जापुर, प्रसाद बीघा ,पुरानी जेल रोड ,पर नवादा आदि इलाकों में भी अवैध तरीके से नर्सिंग होम चलाकर जलसाजो द्वारा करोड़ों की कमाई की जा रही है ।जिस पर प्रशासनिक महकमा मौन बैठा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in