illegal-sand-mining-truck-and-tractor-seized-in-kaimur
illegal-sand-mining-truck-and-tractor-seized-in-kaimur

कैमूर में बालू का अवैध खनन,ट्रक और ट्रैक्टर जब्त

भभुआ,28 जून(हि स)। कैमूर में बालू का अवैध खनन नया नहीं है।पहले यह रात में होता था।अब दिन के उजाले में हो रहा है।सोमवार को पुलिस को यह सूचना मिली तो मौके से ट्रक,ट्रैक्टर जब्त कर चालक समेत चार लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया है।उनसे पूछताछ चल रही है। बालू माफियाओं का यह सीना ठोक अवैध उत्खन व्यस्त रहने वाली सड़क एनएच-30 के बगल में सोमवार को 10 बजे दिन में कुदरा नदी के मच्छनहट्टा घाट पर चल रहा था। घाट से बालू निकाला जा रहा था। वह भी बजाप्ते ट्रक व ट्रैक्टर लगाकर। मौके पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष ने करवाई की है।इन दिनों सभी बालू घाट बंद हैं। सोन नदी से भी बालू का उत्खनन नहीं हो रहा है। इस कारण दो हजार रुपये प्रति ट्रॉली बिकने वाला बालू इन दिनों आठ हजार रुपये प्रति ट्रॉली बिक रहा है, जिसका फायया उठाकर कुदरा, दुर्गावती व कर्मनाशा नदी में बालू का अवैध उत्खनन बीते दो माह से चल रहा है। डीएसपी, मोहनियां रघुनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए सीओ व थानाध्यक्ष को भेजा गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद बालू माफिया की पहचान की जा रही है। अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in