if-you-want-to-save-newborns-from-corona-then-you-have-to-feed-mother39s-milk-for-6-months-dr-roshan
if-you-want-to-save-newborns-from-corona-then-you-have-to-feed-mother39s-milk-for-6-months-dr-roshan

कोरोना से नवजात शशुओं को बचाना है तो मां का दूध 6 माह तक पिलाना है : डॉ.रौशन

मुंगेर, 21 मई ( हि.स.)। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रौशन कुमार ने शुक्रवार को मुंगेर जिले के सभी माताओं को अपने नवजात शिशुओं को जन्म के एक घंटा बाद से मां का दूध आगामी छः माह तक पिलाने की सलाह दी है । डॉ. रौशन कुमार ने कहा है कि कुछ माताएं मां का पहला गाढ़ा-पीला दूध नवजात शिशुओं को नहीं देती है, जो पूरी तरह गलत है। मां का पहला गाढ़ा-पीला दूध ही नवजात शिशुओं के लिए काफी फायदेमंद होता है । जन्म के छः माह बाद ही नवजात शिशुओं को बाहरी या उपरी आहार देने की सलाह दी है । उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मां के दूध में मौजूद पोषक तत्व जैसे पानी, प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट ,मिनरल्स, वसा,कैलोरी नवजात शिशुओं को न सिर्फ बीमारियों से बचाता है, बल्कि उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है । इसके साथ ही बच्चे की पाचन क्रिया भी मजबूत होती है । इसलिए मां के दूध को शिशु का प्रथम टीका भी कहा जाता है । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in