If the RJD prince were to be under control, they could have also created a ruckus at the Legislature building like Trump: Sushil Modi
If the RJD prince were to be under control, they could have also created a ruckus at the Legislature building like Trump: Sushil Modi

राजद के राजकुमार का वश चलता तो ये भी ट्रंप के समान विधानमंडल भवन पर उत्पात मचा सकते थे : सुशील मोदी

पटना, 09 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि राजद के राजकुमार का यदि वश चलता तो लाठी में तेल पिलाने वाले अपने समर्थकों को उकसा कर डोनाल्ड ट्रंप के समान विधानमंडल भवन पर उत्पात मचा सकते थे। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम को गलत ढंग से प्रभावित करने के लिए कांग्रेस-राजद ने मीडिया के एक वर्ग में एक्जिट पोल के नाम पर पहले महागठबंधन की जीत का परसेप्शन बनवाया, लेकिन जब वास्तविक परिणाम उनके मनोनुकूल नहीं आये और स्पष्ट बहुमत के साथ एनडीए की सरकार लौटी, तब सत्ता के जरिये बेनामी सम्पत्तियां बनाने वालों के इरादों पर पानी फिर गया। मुख्य विपक्षी दल ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार लोकतंत्र में अपनी अनास्था ही प्रकट की थी। यदि उनका वश चलता, तो ईवीएम से "लालू का जिन्न" न निकलने पर वे लाठी में तेल पिलाने वाले अपने समर्थकों को उकसा कर डोनाल्ड ट्रम्प के समान विधानमंडल भवन पर उत्पात मचा सकते थे। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नया साल मनाकर बिहार लौटे राजद के राजकुमार को न जनादेश पर विश्वास है और न ही चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर। वे विपक्ष में बैठने को तैयार नहीं हैं, इसलिए बार-बार मध्यावधि चुनाव का हौव्वा खडा कर रहे हैं। वे अपने दुराग्रहपूर्ण अनुमान से ज्यादा सीट पाने वाले दल की उपलब्धि को " चुनाव आयोग की कृपा " बता कर एक संवैधानिक संस्था की छवि बिगाड़ रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जब करोड़ों के चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में जोडतोड नहीं करा पाये और नीतीश कुमार को पैकेज ऑफर देने की चाल भी विफल हो गई, तब पार्टी ने जदयू से दोस्ती की गुंजाइश खत्म करने का एलान ऐसे किया, मानो अंगूर खट्टे हैं। महागठबंधन को दूसरों को तोडने की बजाय अपना घर बचाने की चिंता करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in