i-am-determined-to-eradicate-government-corruption-vinay-chaudhary
i-am-determined-to-eradicate-government-corruption-vinay-chaudhary

सरकारी भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं:विनय चौधरी

दरभंगा,03 अप्रैल (हि.स) । स्थानीय जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जनता के भरोसे पर मैं शत-शत प्रतिशत उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए मैं कृत संकल्पित हुए ,विधायक श्री चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तरौणी महादेव मंदिर परिसर में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम लोगों की जन समस्या को सुनकर तत्काल समाधान कर रहे थे। इस दौरान सर्वाधिक शिकायत एवं मांग प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जल नल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलने की बात अधिकतम लोगों ने उठाई साथ ही पेंशन योजना राशन कार्ड से संबंधित वंचित लोगों ने भी विधायक से शिकायत किया। विधायक चौधरी ने तत्काल उपस्थित अनुमंडल अधिकारी इसका निदान करने का अनुरोध किया। साथ ही उपस्थित आम जनता ने जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों को बौछार लगा दी इस दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भी बार-बार दौड़ने के बावजूद भी कर्मी एवं पदाधिकारी द्वारा अनसुना किए जाने का आरोप लगाया। चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं ।और पदाधिकारी को सरकार ने जनता की सेवा के लिए ही नियुक्त कर रखा है।इस बात को पदाधिकारियों को भी ध्यान में रख कर आम लोगों की सेवा और सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। कार्य संस्कृति में बदलाव की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यालय से भ्रष्टाचार और टालमटोल की नीति हर संभव दूर की जाए तो सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजना का उद्देश्य पूरा हो सकता है।जनप्रतिनिधियों को भी नसीहत देते हुए कहा कि जनता उन्हें सेवा के लिए चुनती है,जिस भरोसे को टूटने नहीं देना चाहिए। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने आपने मांग से संबंधित आवेदन सौंपा जिसका तत्काल निदान और निबंधित करते हुए जल्द जल्द निदान का भरोसा उपस्थित पदाधिकारियों ने दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा उप प्रमुख प्रेम कुमार झा मुखिया त्रिवेणी महतो उप मुखिया अजय तिवारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष झा अमीरी विद्यार्थी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृति मोहन झा कमलेश झा मुकुंद चौधरी सहित चेक करो राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in