how-long-will-the-vaccine-be-provided-by-the-siram-institute-not-yet-mangal-pandey
how-long-will-the-vaccine-be-provided-by-the-siram-institute-not-yet-mangal-pandey

वैक्सीन कब तक मिलेगा इसकी जानकारी सिरम इंस्टीट्यूट ने अब तक नहीं दी : मंगल पांडे

पटना, 05 मई (हि.स.)।बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि हमने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ वैक्सीन के डोज का आर्डर दे दिया है। वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ने अब तक इसकी जानकारी नहीं दी है कि कब तक वैक्सीन भेजा जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार लगातार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से संपर्क में है। हमें उनसे वैक्सीन मिलने का इंतजार है। इस बीच बिहार सरकार ने अपने स्तर पर सारी तैयारी कर ली है। लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्हें ये भी बताया जा रहा है कि उनका नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर कौन सा होगा लेकिन जब तक सीरम इंस्टीट्यूट ये नहीं बतायेगा कि वह कब हमारा आर्डर भेजेगा तब तक हम लोगों को ये नहीं बता सकते कि उनका वैक्सीनेशन कब होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने एक मई से पूरे देश में 18 से 44 साल की उम्र वालों का वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया था लेकिन इसका भार राज्य सरकारों पर डाल दिया गया था। देश के ज्यादातर राज्यों को 18 से 44 साल की उम्र वालों के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन का डोज मिला ही नहीं है। हालांकि, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in