Hospitals and schools will adopt adopting the village of the underprivileged, Lutonwigha: Dr. Mahesh
Hospitals and schools will adopt adopting the village of the underprivileged, Lutonwigha: Dr. Mahesh

वंचितों के गांव लुटनविघा को गोद ले खुलेंगे अस्पताल व स्कूल :डॉ महेश

नवादा, 14 जनवरी (हि.स.)। भाजपा चिकित्सा मंच के जिला संयोजक प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ महेश कुमार ने कहा है कि नवादा जिले के वंचित समाज का गांव लूटन बीघा को गोद लेकर चौमुखी विकास के साथ ही वहां शीघ्र स्कूल व अस्पताल खुलवाएं जाएंगे ।इस कार्य में उनके साथ बजरंग दल के अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा और जितेंद्र प्रताप जीतू भी साथ निभाएंगे । मकर संक्रांति के दिन गुरुवार को वंचितों के गांव लूटन बीघा में समारोह पूर्वक गरीबों के बीच दही छुड़ा व तिलकुट का वितरण किया गया ।उन्हें नवादा से भाजपा चिकित्सा मंच के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार ,बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू आदि ने सुस्वादु भोजन कराकर उस गांव को हर मामले में समृद्ध बनाने की घोषणा की । डॉ महेश कुमार ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लूटन विघा के बच्चे अच्छे स्कूलों में पड़ेंगे तथा वंचित समाज के लोगों का इलाज भी स्थानीय अस्पताल में बेहतर तरीके से कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वंचितों का कल्याण प्राथमिकता के आधार पर की जाए ।इसी जन भावना से प्रेरित होकर हम लोगों ने अति वंचित गांव लूटन विघा गांव में मकर संक्रांति समारोह का आयोजन किया है ।ताकि हम वंचितों के साथ भोजन कर उन्हें सम्मानित कर सकें । डॉ महेश के इस घोषणा का स्वागत करते हुए ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद दिया। महेश ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ।हर कीमत पर इसे निभा कर ही दम लेंगे। बजरंग दल के नेता चर्चित समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि लुटनविघा के विकास के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया जाएगा ।सरकार से लेकर जन सेवक ,समाज सेवकों का दल विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in