honor-ceremony-in-bettiah-on-getting-a-place-in-bihar-topper
honor-ceremony-in-bettiah-on-getting-a-place-in-bihar-topper

बिहार टॉपर में जगह मिलने पर बेतिया में सम्मान समारोह

बेतिया, 06 अप्रैल (हि.स.)। छात्रों को कभी भी कोशिश करना चाहिए। तभी सफलता कदम चुमेगी। उक्त बातें पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने मंगलवार को नेशनल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह के अवसर पर कही। विद्यालय की छात्रा सामिया आफरीन के राज्य में सातवां स्थान हासिल करने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक अफाक हैदर ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सम्मान समारोह में बृषण पटेल महाविद्यालय के निदेशक डॉ नौसेर आलम, विद्यालय के सचिव मो.अली व निदेशक आफाक हैदर द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया। निदेशक ने कहा कि सामिया आफरीन ने परीक्षा में कुल 475 अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। उसने स्कूल का मान बढ़ाया है। वहीं विद्यालय की सामिया आफरीन 475 अंक, नाजिया परवीन 454, आशीष आफताब 448, तमन्ना परवीन 444, तबस्सुम परवीन 443, राजन कुमार 442, शिवम कुमार 438, तबरेज आलम 437, तारिक अनवर 434, सुरेश कुमार 428 आदि छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in