home-defense-corps-soldier-recruitment-exam-to-be-done-at-14-centers-preparation-completed
home-defense-corps-soldier-recruitment-exam-to-be-done-at-14-centers-preparation-completed

14 केंद्रों पर होगी गृह रक्षा वाहिनी सिपाही भर्ती परीक्षा, तैयारी पूरी

बेगूसराय, 21 जनवरी (हि.स.)। 24 जनवरी (रविवार) को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद के लिए आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में परीक्षा में प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक (ऑब्जर्वर), पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए कारगिल विजय सभा भवन में ब्रीफ किया गया। जिसमें डीएम ने परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली यह परीक्षा एक पाली में दस से 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईम नौ बजे निर्धारित है। किसी भी अभ्यर्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी केंद्राधीक्षकों अभ्यर्थियों की भौतिक रूप से जांच करते हुए सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश न हो। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई परीक्षार्थी, परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। फर्जी अभ्यर्थियों को केंद्राधीक्षक स्थानीय थाना को सुपुर्द करते हुए आपराधिक धाराओं में कांड दर्ज कराएंगे। परीक्षा कक्ष में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाने का भी निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in