holi-of-accidents-in-begusarai-five-killed-in-separate-accidents
holi-of-accidents-in-begusarai-five-killed-in-separate-accidents

बेगूसराय में हादसों की होली, अलग-अलग दुर्घटना में पांच की मौत

बेगूसराय, 30 मार्च (हि.स.)। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में जहां चार लोगों की मौत हो गई। वही, 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, घायलों का इलाज विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में चल रहा है। फुलवरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एनएच-28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरौनी प्रखण्ड के पिपरा देवस निवासी राम बहादुर यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राम बहादुर यादव कार्बन फैक्ट्री में ड्यूटी कर साइकिल से घर जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने दो जगहों पर एनएच को जाम कर दिया। बाद में पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उचित सहायता का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना बेगूसराय-सूर्यपुरा सड़क के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी चौक की है। यहां बाइक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम बिट्टू कुमार अपने चचेरे भाई रामशरण यादव के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान पकड़ी चौक के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बिट्टू की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए जाने के दौरान बिट्टू की रास्ते में मौत हो गई। गढ़पुरा थाना क्षेत्र में भी सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पांडव पासवान के रूप में की गई है। परिजनों नेे बताया कि पांंडव बाइक से राहुल नगर जा रहा था। इसी दौरान काली स्थान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा गढ़पुरा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया रहा है, इसी दौरान रास्ते मेंं मौत हो गई। मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर में घर केे आगे बैठे राजद नेता महादेव साह एवं उनकी पत्नी को एक बोलेरो ने कुचल दिया। जिसमें महादेव साह की मौत हो गई, जबकि पत्नी प्रमिला देवी की हालत नाजुुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव समेत अन्य नेता मृतक केेे घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा देने की मांग किया है। इधर, मंगलवार को मंझौल ओपी क्षेत्र में शौच के लिए गए एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मंझौल पंचायत-तीन निवासी राम नारायण पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रामनारायण शौच के लिए मोईन पोखर गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in