hindustan-news-journalist-dies-from-corona
hindustan-news-journalist-dies-from-corona

हिन्दुस्थान समाचार के पत्रकार की कोरोना से मौत

सारण, 22 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज निवासी और हिन्दुस्थान समाचार परिवार के कर्मठ, समर्पित एवं जूझारू पत्रकार गूड्डू राय की बुधवार देर रात इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वे विगत एक सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। निधन की जानकारी मिलते ही हिन्दुस्थान समाचार परिवार में शोक व्याप्त हो गया। हिन्दुस्थान समाचार के तमाम सहयोगियों के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और बिहार के विभिन्न जिलों के पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। गुड्डू राय के भाई गणपत आर्यन ने बताया कि पिछले सप्ताह तबीयत खराब हो जाने के बाद कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आए। छपरा में बेहतर इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण पटना लाया गया। पटना के दानापुर में स्थित मार्स स्पेशलिटी क्लीनिक में उन्हें भर्ती कराया गया था। उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी। काफी कोशिश के बाद भी यह दवा नहीं मिल पा रही थी। ऑक्सीजन की भी काफी समस्या थी, लेकिन छपरा से निजी तरीके से ऑक्सीजन मंगवा कर इलाज करवा रहे थे। गणपत ने बताया कि एक तो पांच दिन के बाद सैंपल जांच एनएमसीएच में की गई। उसमें भी देर से सैंपल टेस्ट करने के कारण खराब हो गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद समस्या काफी बढ़ गई। इसी बीच इलाज के दौरान बुधवार की रात उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार गंगा नदी में रिविलगंज सेमरिया घाट पर आज किया जायेगा। गूड्डू राय बिहार प्रदेश में हिन्दुस्थान समाचार परिवार के पत्रकारों के बीच एक ईमानदार, व्यवहार कुशल, कर्मनिष्ठ, मेहनती और लेखनी में एक अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन पर हिन्दुस्थान समाचार के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद भालचन्द्र मार्डीकर, निदेशक सह-समूह सम्पादक राम बहादुर राय, महाप्रबंधक सह सम्पादक जितेन्द्र तिवारी और कार्यकारी सम्पादक ब्रजेश झा सहित देशभर के राज्य ब्यूरो के प्रभारी और बिहार प्रदेश के सभी जिलों के संवाददता ने दुख:प्रकट करते हुए कहा कि गूड्डु राय की मृत्यु से हिन्दुस्थान समाचार की अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in