hindu-new-year-will-be-welcomed-by-lighting-eleven-thousand-lamps-shri-ram-seva-sangh
hindu-new-year-will-be-welcomed-by-lighting-eleven-thousand-lamps-shri-ram-seva-sangh

ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित कर हिन्दू नववर्ष का किया जाएगा स्वागत: श्रीराम सेवा संघ

पूर्णिया,07 अप्रैल (हि.स.)। युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078 हिन्दू नववर्ष का स्वागत स्थानीय श्रीधाम मंदिर परिसर सिटी मे 13 अप्रैल को भव्य तरीके से श्रीराम सेवा संघ परिवार करेगा।इस आशय की जानकारी देते हुए श्री राम सेवा संघ के संस्थापक सदस्य राणा प्रताप सिंह और आतिश सनातनी ने बुधवार को बताया कि इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को ग्यारह हजार दीपो को प्रज्वलित कर सुगंधित पुष्पो तथा भगवा पताका से सुसज्जित किया जाएगा।साथ ही इस मौके पर लोगों के बीच पूरी और हलवा का प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।हर वर्ष श्रीराम सेवा संघ द्वारा शहर के अलग-अलग मंदिरो मे हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया जाता है। इसी कडी मे इस वर्ष यह धार्मिक आयोजन स्थानीय सिटी स्थित श्रीधाम मंदिर में किया जा रहा है। पुरोहित के रुप मे तिवारी बाबा की उपस्थिति होगी साथ ही श्रीधाम सेवा समिति के सभी सदस्य अपनी उपस्थिति से श्रीराम सेवा संघ के सदस्यो के मनोबल को बढाएंगे। श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह ने बतलाया कि हिन्दू नववर्ष के दिन सूबह स्नान-ध्यान कर सभी सनातनी एक दुसरे को नववर्ष की बधाई देते है एवम अपने छत पर एक भगवा ध्वज लगाकर संध्या बेला मे पांच दीप प्रज्वलित कर हिन्दू नववर्ष का शुभ स्वागत करते है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीराम सेवा संघ एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते कोविड-19 के सभी मानको का पालन करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न करेगा। कार्यक्रम की बेहतर तैयारी हेतु श्रीराम सेवा संघ के सचिव आतिश सनातनी ने राहुल राज, कुंदन मंडल, सुरज यादव, सचिन साह, राजेश रंजन, विजय सिंह, पप्पु गुप्ता की एक कार्यकारी टीम गठित की है। हिन्दूस्थान सामाचार/नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in