चिनूक और हरक्यूलिस हेलिकॉप्टर की हो सकती है बिहार में तैनाती
चिनूक और हरक्यूलिस हेलिकॉप्टर की हो सकती है बिहार में तैनाती

चिनूक और हरक्यूलिस हेलिकॉप्टर की हो सकती है बिहार में तैनाती

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर सांसद राजीव प्रताप रुडी ने की पहल पटना, 9 जून, (हि.स.)। । बिहार में भी चिनूक और हरक्यूलिस हेलिकॉप्टरों समेत आसमान में उड़ेंगे लड़ाकू विमान। भारत सरकार वायु सेना को सामरिक मजबूती प्रदान करने के लिए इन अत्याधुनिक विमानों की बिहार में स्थायी तैनाती पर विचार करेगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण लोकससभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से राफेल लड़ाकू विमान के बिहार में स्क्वॉड्रन की मांग थी। साथ ही रुडी ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और इस बाबत एक पत्र भी लिखा था। रक्षा मंत्री ने कहा कि वायु सेना के अति आधुनिक चिनूक हेलिकॉप्टर सहित लड़ाकू विमानों सहित अन्य वायु सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थायी तैनाती पर विचार किया जा सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार के बिहटा, पूर्णिया और दरभंगा में तीन वायु सेना अड्डे स्थापित हैं, जो अभ्यास और संचालन के दौरान राज्य में आई आपदा के समय की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। सांसद रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदृढ़ व प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायु सेना में शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। बिहार हमेशा से सशस्त्र बलों, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ ही अन्य बलों में अपनी सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है। इसलिए राफेल लड़ाकू विमान के एक स्क्वॉड्रन बिहार के किसी एयरफोर्स स्टेशन पर होना चाहिए। इसकी स्थापना से हमारे युवा देश की रक्षा में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि आकाशीय सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर बिहार के तीन वायु सेना केंद्रों बिहटा, दरभंगा या पूर्णिया में अत्याधुनिक विमानों और हेलिकॉप्टरों की तैनाती आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिहार की सीमा नेपाल से लगती है और साथ ही पूर्णिया, बिहटा या दरभंगा से पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की आकाशीय निगरानी और सुरक्षा आसानी से की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in