helpline-number-issued-for-complaint-of-pds-shops-in-bhojpur
helpline-number-issued-for-complaint-of-pds-shops-in-bhojpur

भोजपुर में पीडीएस दुकानों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

आरा, 07 मई (हि.स.)। जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच गरीबों को भोजन और खाद्य सामग्रियों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देने को लेकर भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं और कहा है कि सरकार के स्तर से जन वितरण प्रणाली से मिलने वाले मुफ्त अनाज, राशन और खाद्य सामग्रियों के गरीबो तक पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। समय पर राशन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। भोजपुर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अधिकारी सक्रिय हो उठे हैं और आरा सदर अनुमंडल क्षेत्र में कोविड-19 और राशन वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए अधिकारियों द्वारा नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है। पीडीएस दुकान पर राशन वितरण में किसी भी तरह के राशन की समस्या के लिए दूरभाष संख्या 06182 248359 जारी किया गया है। यह नंबर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा। इस पर दो शिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सदर अनुमंडल क्षेत्र से जुड़े कोई भी राशन कार्डधारी खाद्यान्न एवं एनएफएसए योजना अंतर्गत अनुदानित खाद्यान्न वितरण संबंधी शिकायत के लिए इन नंबरों पर फोन कर सकता है। उसकी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा और समाधान हो जाने के बाद कर्मचारी के द्वारा राशन कार्डधारी शिकायतकर्ता को फोन करके पूरी जानकारी भी दी जायेगी। फिलहाल राशन वितरण की समस्या को लेकर जारी किए गए नम्बर से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in